बिहार में भी बैन होना चाहिए हलाल सर्टिफिकेशन, बेगूसराय सांसद ने लिखा नीतीश कुमार को पत्र

By: Shilpa Thu, 23 Nov 2023 6:04:38

बिहार में भी बैन होना चाहिए हलाल सर्टिफिकेशन, बेगूसराय सांसद ने लिखा नीतीश कुमार को पत्र

नई दिल्ली। उत्तरप्रदेश सरकार द्वारा हाल ही में हलाल कारोबार पर बैन लगा दिया गया था। राजनीति की गलियों में अब हलाल कारोबार पर अन्य राज्यों में बैन लगाने की माँग उठने लगी है। इसकी शुरूआत बिहार से हो गई है। बिहार के बेगूसराय से सांसद गिरिराज सिंह ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लिखे पत्र में हलाल कारोबार को भारत जैसे धर्मनिरपेक्ष लोकतंत्र में ना सिर्फ संविधान के खिलाफ़ बल्कि देशद्रोह भी बताते हुए कहा कि बिहार जैसे बड़े राज्य में भी हलाल उत्पादों के नाम पर चल रहे एक प्रकार के जिहाद के खिलाफ प्रतिबंध लगाया जाए।

गिरिराज सिंह ने हलाल सर्टिफिकेशन के नाम पर भारत के बाजार का इस्लामीकरण करने का आरोप लगाते हुए इसके लिए कांग्रेस और वोट बैंक की पॉलिटिक्स करने वाले अन्य राजनीतिक दलों को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने इसे जजिया कर और शरिया कानून बताते हुए बिहार के सीएम से तुरंत कार्रवाई की मांग की।

गिरिराज सिंह ने नीतीश कुमार को लिखे पत्र में कहा, "बिहार राज्य में अनेक खाद्य पदार्थों एवं अन्य आवश्यक सामग्रियों जैसे खाद्य तेल, नमकीन, ड्राई फ्रूट, मिठाईयाँ, कॉस्मेटिक, दवाओं एवं मेडिकल उपकरणों का हलाल कारोबार हो रहा है, जबकि इस प्रकार की सामग्रियों के मानक से संबंधित प्रमाणन के लिए एफएसएसएआई जैसे मानक ही वैध हैं। हलाल कारोबार के अंतर्गत जिन चीज़ों का इस्लाम से कोई संबंध नहीं, उनका कारोबारी इस्लामीकरण हो रहा है, कुछ संस्थाएं हलाल सर्टिफिकेट देने की स्वयंभू हो गई हैं और सामान बनाने वाली कंपनियों को मोटी रक़म देकर हलाल सर्टिफिकेट दे रही हैं।

इस बात की आशंका निराधार नहीं है कि हलाल सर्टिफिकेशन और कारोबार के पीछे एक बड़ा षडयंत्र है। भारत जैसे धर्मनिरपेक्ष लोकतंत्र में हलाल कारोबार ना सिर्फ संविधान के खिलाफ़ है अपितु देशद्रोह भी है। एक आंकड़े के अनुसार पूरे विश्व में हलाल प्रमाणन संबंधी व्यावसायिक गतिविधियों का आकार लगभग 2 ट्रिलियन डॉलर तक है तथा अर्थव्यवस्था के इस स्वरूप के आतंकवादी गतिविधियों से जुड़े होने की भी बात प्रकाश में आ रही है, जिसकी गहन जांच किये जाने की आवश्यकता है।"

गिरिराज सिंह ने योगी आदित्यनाथ सरकार द्वारा उत्तर प्रदेश में की गई कार्रवाई का उदाहरण देते हुए आगे कहा, " इस दिशा में योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश सरकार ने एक सशक्त कदम उठाते हुए हलाल प्रमाणनयुक्त खाद्य उत्पादों के निर्माण, भण्डारण, वितरण एवं विक्रय पर तत्काल प्रभाव से प्रतिबंध लगाते हुए समूचे उत्तर प्रदेश में कार्रवाई कर इस तरह की षडयंत्रकारी और विभाजनकारी शक्तियों पर अंकुश लगाया है।

उन्होंने कहा, मैं बिहार राज्य के एक नागरिक तथा बेगूसराय से लोकसभा सांसद के रूप में आपसे इसी प्रकार के सख्त कदम उठाने तथा सामाजिक रूप से विभेदकारी एवं आतंकवादी गतिविधियों में इसकी संलिप्तता की गहन जांच करते हुए सख्त कार्रवाई का आग्रह करता हूं। बिहार में हमारी पार्टी के समर्थन से जब भी आपने राज्य में सरकार का नेतृत्व किया है, रूल ऑफ लॉ आपकी सर्वोच्च प्राथमिकता रही है, परन्तु हाल के वर्षों में इस स्थिति में काफी गिरावट आयी है। मेरा आपसे अनुरोध है कि बिहार जैसे बड़े राज्य में भी हलाल उत्पादों के नाम पर चल रहे एक प्रकार के जिहाद के विरुद्ध प्रतिबंध लगाते हुए ऐसे विभाजनकारी एवं षडयंत्रकारी तत्वों के विरूद्ध सख्त कार्रवाई करने का कष्ट करें।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com